सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट
जमुई : घरवाले डॉट कॉम के फाउनडर एण्ड सीओ रौशन कुमार सिंह ने गोल्डेन गर्ल सह अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह से गिदधौर स्थित आवास पर मंगलवार को मुलाकात कर जमुई जिले सहित अलीगंज प्रखंड के विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराया। युवा सम्राट रौशन सिंह ने बताया कि जमुई जिले में खिलाडियों की कमी नही है लेकिन
एक भी खेल मैदान अच्छा नही है और न ही उनके संसाधन जिससे जिले भर के खिलाडियों की प्रतिभा कुंठित होकर रह गयी है। जहां खिलाड़ी अपने खेलों का पूर्ण अभ्यास कर जिले ही नही बल्कि राज्य से लेकर देश तक अपने खेलों का जौहर दिखा सकें। उन्होंने जिले में एक अच्छा स्टेडियम बनाने की मांग करते हुए कला एवं खेल विभाग से खेलों के संसाधनों की भी व्यवस्था कराने की मांग किया है। मौके पर चंद्रशेखर आजाद, महेश सिंह राणा आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment