चरका पत्थर थाने की पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तारी कल उसे भेजा जेल - City Channel

Breaking

Thursday, January 21, 2021

चरका पत्थर थाने की पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तारी कल उसे भेजा जेल

सिटी संवाददाता सोनो पंकज बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई ; सोनो चरका पत्थर थाने के थाना अध्यक्ष राजाराम कुमार शर्मा के नेतृत्व में दो वारंटी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया। गिरफ्तार व्यक्ति शुरेश रविदास पिता झार्ड रविदास ग्राम रजौन, दुसरी फुलेश्वर पुजहर पिता सहदेव पुजहर ग्राम कदवा से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध चरका पत्थर थाने के अभियुक्त बताया गया। वे न्यायालय से फरार चल रहा था।


No comments:

Post a Comment

Pages