सिटी ब्यूरो रिपोर्ट , संवाद : डॉ. निरंजन कुमार
जमुई : गणतंत्र दिवस परेड को आकर्षक बनाने के लिए परेड मुख्य कमांडर जवाहर राय और द्वितीय परेड कमांडर हरेराम कुमार के नेतृत्व में श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों , पुलिस के जवानों , एनसीसी के कैडेटों , स्काउट और गाइड के छात्र - छात्राओं तथा अन्य स्कूली बेटे और बेटियों ने लगातार चौथे दिन रिहर्सल किया और देश के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प लिया।
केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल की इकाई सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान समेत तमाम प्रतिभागी पूरे जज्बे के साथ परेड का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं। परेड मुख्य कमांडर जवाहर राय प्रतिदिन समस्त प्रतिभागियों को नवीन जानकारियां देकर उनका क्षमतावर्धन करने में जुटे हुए हैं।
परेड रिहर्सल का मुख्य आकर्षण सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान बने हुए हैं। केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल से सम्बंधित प्लाटून द्वय अपने अलग अंदाज में रिहर्सल कर जहां अन्य प्रतिभागियों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं वहीं देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के लिए जिला वासियों को मर - मिटने का संदेश दे रहे हैं।
परेड रिहर्सल का गवाह बन रहे आमजन केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के जज्बे को देखकर उन्हें सैल्ल्युट किया और उनके अलग अंदाज का जमकर लुफ्त उठाया। बीएमपी 1 , डीएपी पुरूष , डीएपी महिला , बिहार होम गार्ड , + 2 उच्च विद्यालय जमुई एनसीसी जेडी , + 2 उच्च विद्यालय जमुई एनसीसी गर्ल्स , + 2 उच्च विद्यालय जमुई स्काउट , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई स्काउट , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई गाइड , + 2 राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई गाइड समेत अन्य प्रतिभागियों का भी परेड रिहर्सल में सराहनीय प्रदर्शन देखा जा रहा है।
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बैंड ग्रुप भी वांछित और रोचक धुन बजाकर जहां परेड पूर्वाभ्यास को भव्यता प्रदान कर रहा है वहीं ड्रम और डगा की आवाज से जमुई की धरा और गगन भी गणतंत्र होने का एहसास कर रहा है।
पुलिस अधिकारी राजीव कुमार , प्रीतम कुमार , नीतीश कुमार , अमित कुमार , विद्वान शिक्षक अनिल कुमार सिंहा , गुड्डू सिंहा , गणतंत्र दिवस आयोजन समिति के सदस्य डॉ. निरंजन कुमार समेत अन्य सम्बंधित जन परेड पूर्वाभ्यास को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि परेड रिहर्सल 22 जनवरी तक जारी रहेगा। फूल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी को निर्धारित है। जिला पदाधिकारी अवनीस कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल समेत अन्य अधिकारी फूल ड्रेस रिहर्सल में भाग लेंगे और परेड के आयोजकों के साथ प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।परेड पूर्वाभ्यास उमंग के वातावरण में जारी है।
No comments:
Post a Comment