◆ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर फाइबर इंटरनेट योजना का शुभारंभ।
सिटी संवाददाता सोनो पंकज बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई : सोनो प्रखंड के अंतर्गत थम्मन, पंचायत व लालीलेवार, छुछनरिया, पंचायत के गांवों में इंटरनेट की सेवा सुलभ कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। प्रखंड और पंचायत के जो भीएलई जो इस योजना से जुड़े हैं उनके द्वारा इंटरनेट सेवा को शीघ्र चालू किए जाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
इसे लेकर सोनो प्रखंड स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालय पंचायत के विभिन्न सरकारी संस्थानों में इंटरनेट सेवा चालू करने को लेकर फाइबर तार लगाया जा रहा है। इस संबंध में भीएलई के सदस्य भीएलई लालीलेवार पंचायत से चंदन कुमार ठाकुर थम्मन पंचायत से परिमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ईडीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर सरकार
के द्वारा चल रहे इस योजना के तहत हर घर में फाइबर वायर पहुंचाने का कार्य भीएलई प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायत को वाईफाई से जोड़कर आम लोगों के लिए इंटरनेट की सुविधा बहाल कर दिया जाएगा। इस सेवा को चालू होने पर सुदूर गांव के बच्चे को भी ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी सुविधा मिलेगी। इस कार्य में भीएलई सरकारी संस्थानों 5 - 5 कनेक्शन सरकारी संस्थानों में देंगे।
No comments:
Post a Comment