दिव्यांग जनों को रोजगार मुहैया कराने हेतु काउंसिलिंग - City Channel

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

दिव्यांग जनों को रोजगार मुहैया कराने हेतु काउंसिलिंग


सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट 

जमुई  : सदर  प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी की अध्यक्षता में  मंगलवार  19 जनवरी को दिव्यांग जनों का काउंसलिंग का किया गया। इस काउंसलिंग का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था।


इस काउंसलिंग में लगभग 70 दिव्यांग जन उपस्थित हुए तथा रोजगार के लिए अपनी इच्छाएं व्यक्त की। दिव्यांग जनों को जीविकोपार्जन के साधन उपलब्ध कराने, स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ से लाभान्वित करने हेतु इस प्रकार का आयोजन किया गया। आज के काउंसलिंग में दिव्यांगजन अपनी इच्छा से कई प्रकार के प्रशिक्षण में हिस्सा लेने की इच्छा व्यक्त की।

चयनित व्यक्तियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आरसेटी में किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत वे रोजगार के लिए योग्य हो जाएंगे और अपना रोजगार कर सकते हैं। बैंक के माध्यम से ऋण भी दिया  जाएगा तथा रोजगार के लिए आवश्यक सहयोग किया जाएगा ।

इस प्रकार के कार्यक्रम से इन्हें मुख्यधारा में लाने में जिला प्रशासन को  सहायता मिलेगी तथा समाज के एक वर्ग का सर्वांगीण विकास होगा। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, जिला परियोजना पदाधिकारी जीविका के विक्रांत शंकर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Pages