दबंगों ने जबरन रैयतों के जमीन पर बनाया सड़क, मना करने पर किया जानलेवा हमला दो जख्मी - City Channel

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

दबंगों ने जबरन रैयतों के जमीन पर बनाया सड़क, मना करने पर किया जानलेवा हमला दो जख्मी

सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मण्डल की रिपोर्ट 

जमुई/लक्ष्मीपुर : जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत दिग्धी पंचायत के दिग्धी बाजार में सोमवार 18 जनवरी को दबंगों द्वारा शैलेश कुमार पिता रोहित मंडल के निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था। 

जमीन मालिक के परिजनों ने जब रोड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को मना किया तो दबंग विष्णुदेव पासवान पिता स्व0 जगदीश पासवान के परिजनों जमीन मालिक को जान से मारने की नियत से लोहे के रड़ से हमला कर दिया। जिसमें मुन्ना मंडल और शैलेश कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया है।

हो-हल्ला सुनकर घायल के परिजन घटना स्थल पर पहुँचे तो देखा कि मेरा दोनों बेटा बुरी तरह से जख्मी होकर बेहोश गिरा पड़ा है। 

तबतक दबंगों में राजेश पासवान,गुड्डू पासवान, मनोज पासवान तीनों के पिता विष्णुदेव पासवान, राजेश पासवान की धर्मपत्नी नाम नामालुम एवं अन्य 8-10 अज्ञात अपराधियों ने ईटा पत्थर से आक्रमण कर दिया। जिससे कई लोग जख्मी हुए।

वहीं घायल शैलेश कुमार ने दबंगों के विरुद्ध लक्ष्मीपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है। वहीं रंजन कुमार ने बताया कि दबंग लोग दलित परिवार से आता है और धमकी भी दी है कि थाना में अगर केस मुकदमा करोगे तो इसका अंजाम बुरा होगा। हमें आशंका है कि दबंगों के द्वारा कहीँ हमारे परिवार वालों के उपर पुन: जान लेवा हमला कर सकता है या करवा सकता और झूठा आरोप लगाते हुए एससी-एसटी एक्ट के तहत केस मुकदमा फंसा सकता है।वहीं थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने बताया कि पीडिता के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान जारी है। बहुत जल्द ही इस कांड सारे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages