राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का जिलाधिकारी,डीडीसी व डीटीओ ने संयुक्त रूप से किया उद्धाटन - City Channel

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का जिलाधिकारी,डीडीसी व डीटीओ ने संयुक्त रूप से किया उद्धाटन

  

 ◆हरी झंडी दिखा कर जिलाधिकारी, डीडीसी व डीटीओ ने मोटरसाइकिल रैली को लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु किया रवाना

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ संवाददाता संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट 

जमुई : जिले के जिला परिवहन कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा  मंगलवार 19 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम को  जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, डीडीसी आरिफ अहसन, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज, डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव व एनआईसी के राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके विधिवत उद्धाटन  किया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रति सदैव तत्पर रहने हेतु शपथ दिलाई गई। वहीं जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी तक) के लिए लोगों के बीच जागरूकता  फैलाने का निर्देश दिया है।


खास करके दो पहिया वाहन चालकों को "सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा" के लिए सदैव हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने के लिए एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बाँध कर गाड़ी चलाने के प्रति जागरूक किया। वहीं लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन चालकों को हरी झंडी दिखा कर जमुई शहर और प्रखंडों के लिए रवाना किया है।


No comments:

Post a Comment

Pages