सिटी ब्यूरो रिपोर्ट , संवाद : डॉ. निरंजन कुमार
जमुई : गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाये जाने के लिए नगर परिषद के समीप अवस्थित बुनियाद केंद्र के प्रशाल में 26 जनवरी को संध्या में रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
स्कूली बच्चे निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और अपनी कलाओं से दर्शकों का मन मोहेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न विद्यालयों को पत्र के जरिये चयनित प्रस्तुतियों को सदस्य डॉ. निरंजन कुमार को समर्पित किये जाने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने 21 जनवरी तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुतियां उपलब्ध कराये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment