मिलेनियम स्टार ने असहायों के आशियाने में बांटे वस्त्र - City Channel

Breaking

Wednesday, January 20, 2021

मिलेनियम स्टार ने असहायों के आशियाने में बांटे वस्त्र

●कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिले, दुआओं में उठे बुजुर्गों के हाथ

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, 

जमुई  : ठंड का सितम जारी है। इस ठंड में जहां गरीबों के पास तन ढकने के कपड़े नहीं है वहां सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन ने  गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत अंतर्गत वार्ड 8 के महादलित टोले में घर-घर जाकर गर्म कपड़ों का वितरण किया । 

मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम ने कहा कि शीतलहर से ही वस्त्रदान कार्यक्रम की यह श्रृंखला जारी है। अध्यक्ष श्री सुन्दरम ने कहा कि लोगों को पुराने कपड़े फेंकने के बजाए गरीबों में बांटना चाहिए, ताकि उनकी जरूरतें पूरी हो सके। उन्होंने हर सक्षम मनुष्य को जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर रहने की अपील की है।

इस मुहिम में फाउंडेशन के प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार मिश्र, वरिष्ठ सदस्य धनंजय कुमार 'आमोद', स्थानीय प्रतिनिधि राघवेन्द्र पाण्डेय, सहयोगी सुमन कुमार, अभिलाष कुमार ने अपना योगदान दिया।


No comments:

Post a Comment

Pages