पीपी वाई कॉलेज परिसर में निकला अजगर, वनकर्मियों ने पकड़ा - City Channel

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

पीपी वाई कॉलेज परिसर में निकला अजगर, वनकर्मियों ने पकड़ा

सिटी संवाददाता चकाई सुधीर कुमार यादव की रिपोर्ट 

जमुई : प्रखंड मुख्यालय स्थित फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय चकाई के परिस में अजगर देखकर हड़कम्प मच गया। पीपी वाई कॉलेज परिसर में पुण्यतिथि को लेकर  साफ सफाई  का काम किया जा रहा था ।इसी बीच अजगर सांप दिखाई दिया।


वहीं अजगर देख लोगों में हड़कंप मच गया तथा इसकी जानकारी कॉलेज में मौजूद पूर्व विधायक सावित्री देवी को दी गई।वही उनके द्वारा इसकी जानकारी वन कार्यालय चकाई को दी गई। वहीं रेंजर राजेश कुमार के निर्देश पर वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तथा अजगर को  पकड़ बोरे में भरकर अपने साथ ले गए।वनकर्मियों ने बताया कि इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वहीं अजगर पकड़े जाने की खबर सुनते ही सांप  को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गईं।

No comments:

Post a Comment

Pages