विरोधी दल के नेता द्वारा वर्तमान निर्वाचित सरकार पर किसी प्रकार के अनर्गल आरोप लगाने के पूर्व स्वयं को देखें : आर. के. सिन्हा - City Channel

Breaking

Wednesday, January 20, 2021

विरोधी दल के नेता द्वारा वर्तमान निर्वाचित सरकार पर किसी प्रकार के अनर्गल आरोप लगाने के पूर्व स्वयं को देखें : आर. के. सिन्हा



सिटी संवाददाता अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट 

पटना : संस्थापक सदस्य भाजपा एवं पूर्व सांसद, राज्य सभा आर.के. सिन्हा ने कहा कि मैं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आर0सी0पी0 सिंह जी के इस वयान से पूर्णतः सहमत हूँ कि किसी भी विरोधी दल के नेता द्वारा वर्तमान निर्वाचित सरकार पर किसी प्रकार के अनर्गल आरोप लगाने के पूर्व यह देख लेना चाहिए कि पिछली सरकारों ने क्या किया है।


‘‘नेशनल क्राइम  रेकार्ड ब्यूरो’’ जो भारत सरकार की प्रतिष्ठित संस्था है, वह प्रति वर्ष  ‘‘क्राइम इन इंडिया’’ नाम की एक पुस्तक प्रकाशित करती है, जिसमें कि देशभर में हुए अपराधों के सारे आंकड़े दिये जाते हैं।

 ये सारे आंकड़े वे अपने मन से पुस्तक में नहीं छाप देते हैं, बल्कि राज्य सरकारों द्वारा ‘‘स्टेट क्राइम रेकार्ड ब्यूरों’’ के आंकड़ों के आधार पर ही होते हैं जो कि तत्कालीन राज्य सरकारें ही तैयार करवाती है।
उसको यदि आप देख लेंगे तो यह प्रामाणिक रूप से पता चल जायेगा कि अभी की सरकार में अपराध का आंकड़ा क्या है और पीछे के सरकारों में क्या था ? जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग इस तरह की गैर समझदारी की बात करें तो यह समझ से परे है।

No comments:

Post a Comment

Pages