● तय समय सीमा के भीतर निर्धारित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें : चिराग
● कार्य में अनियमितता के साथ कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : चिराग
● कैम्प लगाकर समस्या के समाधान को पूरा करें : अवनीश
● अस्पताल की साफ - सफाई पर विशेष ध्यान दें : श्रेयशी
● चकाई प्रखंड में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हो : सुमित
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : बुधवार को जमुई समाहरणालय परिसर स्थित संवादकक्ष में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक सांसद जमुई चिराग पासवान की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जमुई सांसद चिराग पासवान को बारी - बारी से सभी विभागों की समीक्षा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा दी गई।
वहीं मौके पर बैठक में सांसद श्री पासवान द्वारा सड़क निर्माण विभाग , विद्युत विभाग , लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग , आपूर्ति विभाग , लघु सिंचाई विभाग , सामाजिक सुरक्षा , जीविका , प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) स्वास्थ्य , कृषि , शिक्षा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना , मनरेगा , जिला उद्योग , कल्याण एवं सीडीएस विभाग की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में यहसांसद चिराग पासवान एवं विधायिका जमुई . सुश्री श्रेयसी सिंह के द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक जमुई को निर्देश दिया गया कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गए मामलों पर ध्यान देते हुए कार्य करें।
जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह द्वारा जिला स्तर पर एक प्रशासनिक पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश स्थापना शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया। वहीं सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा पीएचडी विभाग के द्वारा कराये जा रहे नल - जल योजना के कार्य के बारे में शिकायतों को सुनकर जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा टीम बनाकर नल - जल योजना की जाँच कराई जागगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक चकाई श्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा चकाई प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया। मौके पर सदन में उपस्थित सभी प्रखंड प्रमुखों के द्वारा सबंधित प्रखंड के जनता का राशनकार्ड बनाने हेतु जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह से अनुरोध किया गया। इसी प्रकार बैठक में पेंशन से संबंधित मामलों को अविलंब पूरा करने का अनुरोध जिला पदाधिकारी से किया गया। वहीं जिला पदाधिकारी श्री सिंह के द्वारा सहायक निदेशक , सामाजिक सुरक्षा जमुई श्री शशि शंकर को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर कैम्प लगाकर पेंशन से संबंधित मामलों का निष्पादन करें। साथ ही जिला प्रबंधक , जीविका के द्वारा बताया गया
कि जमुई जिले में 18000 सहायता समूह है जिसमें 15630 बंद खातों का संचालन कराया जा रहा है । इस पर सांसद श्री चिराग के द्वारा डीपीएम को निर्देशित किया गया कि जीविका से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दी जाय। वहीं मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन जमुई के द्वारा बताया गया कि जमुई जिले में कोविड -19 का वेक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। अब तक 82 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं जिला पदाधिकारी श्री सिंह के द्वारा सिविल सर्जन जमुई को 1 माह के अंदर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर विधायक चकाई श्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा सिविल सर्जन जमुई की विधान सभावार पीएचसी की सूचीसभी विधायकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया दिया गया। सिविल सर्जन जमुई को सांसद जमुई , श्री विराग पासवान के द्वारा आयुष्मान भारत के मामले को गम्भीरता से लेने का निर्देश दिया तथा विधायिका श्रेयसी सिंहआरआरसी द्वारा सदर अस्पताल के एक्स - रे की स्थिति को देखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। वहीं जिला पदाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह के द्वारा अस्पताल की साफ सफाई कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। तदोपरात कृषि विभाग की समीक्षा की गई।
जिला सहकारीता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत 2105 किसान से 18089 एमटी धान का कार्य किया जा चुका है। वहीं जमुई सांसद के द्वारा जिला पदाधिकारी जमुई से अनुरोध किया गया कि मिन्ट्स ऑफ मिटिंग बैठकसे पहले ही सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उन्ननयन बिहार के अंतर्गत लक्षित कुल 179 विद्यालयों का शत प्रतिशत प्रशिक्षण दिलाने हेतु आवश्यक कारवाई करें।
स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में विधायक श्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा कार्य विकास योजना में हाईमास्ट लाईट चालू कराने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया। वहीं सुश्री श्रेयशी सिंह के द्वारा जमुई नगर परिसर की साफ सफाई से सम्बंधित कई आदेश नगर परिषद जमुई कार्यपालक पदाधिकारी को दिए गए। वहीं जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा मी एक्स ऑफिस नगर परिषद जमुई एवं नगर पंचायत झाझा को योजनाबद्ध तरीके से सफाई करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के बारे में उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन द्वारा सदन को बताया गया कि 43 लाख का मानव दिवस का सृजन कर लिया गया है एवं दिनों दिन इसके कार्य की गुणवत्ता में सुधार होता जा रहा है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला उद्योग केन्द्र जमुई द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की मानिटरिंग करने का निवेश उप विकास आयुक्त जमुई को दिया गया। वहीं कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद के द्वारा पीपीटी में कही - कही पर शाब्दिक त्रुटि को सुधार करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। इसके साथ ही समेकित बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमुई के द्वारा बताये गए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की मानिटरिंग अनुमंडल पदाधिकारी जमुई को करने का निर्देश जिला पदाधिकारी जमुई द्वारा दिया गया।
वहीं सांसद श्री विराग पासवान के द्वारा सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने प्रतिवेदन में और अधिक स्पष्टता लाएं और एक - एक बिन्दू का विस्तृत प्रतिवेदन दें। हमलोग एक टीम भावना के साथ कार्य करे और जमुई जिला हम सभी का क्षेत्र है इसलिए यह जरूरी.हम सब एकजुट होकर कार्य करें। जिला विकास समन्वय और अनुभाग समिति (दिशा ) की बैठक में विधायक सुमित कुमार सिंह , विधायिका सुश्री श्रेयसी सिंह , जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन , एसडीएम श्रीमती प्रतिभा रानी ,
सिविल सर्जन डॉ. विजयेन्द्र सत्यार्थी , डीईओ रवि कुमार सिंह , जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर. के. दीपक , पीएचईडी कार्यपालक अभियंता विजय कुमार , जीविका परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह, समाजसेवी समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारी , प्रखंड प्रमुख , जनप्रतिनिध एवम अन्य सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment