जमुई : सोनो चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंंतर्गत भगवाना गाँव से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।बताते चलें कि चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी भगवाना गांव में एक व्यक्ति देसी शराब की कारोबार कर रहा है।
सूचना प्राप्त मिलते ही भगवाना गांव से आ रही देशीशराब कारोबारी दिनेश रविदास, पिता स्वर्गीय दुखो रविदास , को 3 लीटर देशी महुआ शराब के साथ भगवाना गांव में रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।उत्पाद अधिनियम के तहत मध निषेध धार-272/273 IPC और 30(A) के तहत प्राथमिक दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस तरह कि कार्यबाही से लगातार इलाके में शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। चरकापत्थर थाना के क्षेत्रों में शराब माफिया एवं बालू माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए देखा जा रहा है.।जिससे आम जनों में भी पुलिस के प्रति काफी सम्मान बढ़ा है।
No comments:
Post a Comment