सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : भारत सरकार द्वारा पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत नन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा जिला टीम की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों से सक्रिय सदस्यों को जगह दी गई है। जिला कमिटी में शामिल सदस्यों की फ़ेहरिस्त में जिला सचिव कुमारी दीपा, जिला प्रोग्राम कोर्डिनेटर उज्ज्वल राज, जिला मीडिया प्रभारी मो. अंजुम आलम के अलावे खैरा से गुलशन कश्यप, झाझा से विवेक कुमार सिंह,
सिकन्दरा से आशीष कुमार पाण्डेय, सोनो से पंकज कुमार सिंह, लक्ष्मीपुर से योगेश कुमार झा, बरहट से अभिषेक कुमार सिन्हा, चकाई से कौशलेन्द्र झा एवं अलीगंज प्रखंड से शशि शेखर सिंह को नामित किया गया है।यह जानकारी देते हुए मिलेनियम स्टार के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने बताया कि फाउंडेशन के मुख्य कार्यालय से निर्गत पत्रांक-एमएसएफ/11/02 के माध्यम से जिला टीम गठन करने की जिम्मेदारी मिली थी।
जिसके बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों से सक्रिय युवाओं की एक टीम को फाउंडेशन के जिला कमिटी में शामिल किया गया है। नवनियुक्त जिला टीम को मिलेनियम स्टार के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सचिव अपराजिता सिन्हा, ट्रस्टी मोनालिसा भारती, विकास कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इन सभी के एकत्व सहयोग से फाउंडेशन जमुई जिला में समाज के हित में काम करेगा।
No comments:
Post a Comment