बेटियों ने राष्ट्रगान का रिहर्सल किया - City Channel

Breaking

Saturday, January 23, 2021

बेटियों ने राष्ट्रगान का रिहर्सल किया


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट जमुई, संवाद : डॉ. निरंजन कुमार 

जमुई : श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर गणतंत्र दिवस परेड को लेकर जारी रिहर्सल के आखिरी दिन ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियों ने राष्ट्रगान का जमकर पूर्वाभ्यास किया और खूब वाहवाही लूटी। 
     छात्राओं के द्वारा गाये जा रहे राष्ट्रगान को रोचक और कर्णप्रिय बनाने में इसी स्कूल के बच्चों ने ड्रम , डगा और अन्य वाद्य यंत्रों के जरिये भरपूर सहयोग किया और स्टेडियम के मैदान को राष्ट्र प्रेम के दरिये में गोता लगाने को मजबूर कर दिया।

      ओपीएस की छात्रा लकी रंजन , अंकिता कुमारी , पलक सिंह , रिमझिम , नेहा और ज्योति की समूह को ही फूल ड्रेस रिहर्सल और गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रगान गाये जाने की अनुमति दी गई है। सभी नामित बेटियां अपनी जिम्मेवारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किये जाने के लिए भागीरथी प्रयास कर रही है ताकि गणतंत्र दिवस से सम्बंधित मुख्य समारोह को गरिमा प्रदान किया जा सके।
     उधर परेड रिहर्सल के आखिरी दिन सीआरपीएफ , एसएसबी , बीएमपी 1 , डीएपी पुरूष , डीएपी महिला और बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने भी हाड़ हिलाने वाली ठंड में भी खूब पसीना बहाया और आकर्षक परेड का प्रदर्शन किए जाने के लिए कई नवीन जानकारियों को आजमाया।

   पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह , परेड मुख्य कमांडर जवाहर राय , द्वितीय परेड कमांडर हरेराम कुमार , पुलिस अधिकारी राजीव कुमार , प्रीतम कुमार , नीतीश कुमार , अमित कुमार , विद्वान शिक्षक अनिल कुमार सिंहा , गणतंत्र दिवस आयोजन समिति के सदस्य डॉ. निरंजन कुमार समेत कई सम्बंधित जनों ने परेड रिहर्सल के आखिरी दिन पूर्वाभ्यास को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
        उल्लेखनीय है कि 24 जनवरी को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर फूल ड्रेस रिहर्सल निर्धारित है। जिला पदाधिकारी , पुलिस अधीक्षक समेत अन्य  अधिकारी फूल ड्रेस रिहर्सल में भाग लेंगे और परेड प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages