सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह को साउथ बिहार पोवर डिस्ट्रीशन कम्पनी लिमिटेड विद्युत विभाग , जमुई के द्वारा बकाये बिल भूगतान के मनमाने आदेश को लेकर जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जमुई ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोविड़ -19 के आलोक में केन्द्र सरकार को आदेश के फलस्वरूप विगत आठ माह तक लॉक डाउन के फ़लस्वरूप प्रतिष्ठान बन्द पड़े थे। जिससे व्यवसाथियों ने अपने जमा पूंजी से परिवार का पालन पोषण अपार कठिनाईयों को झेल कर किया है। विगत तीन माह से विद्युत विभाग के द्वारा तार रिपेयरिंग के नाम पर कार्य दिवस के समय लाईट काट कर कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिससे कारोबार में पुरी तरह आर्थिक नुकसान हुआ है।
वहीं साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड , विद्युत विभाग , जमुई के द्वारा बकाये बिल भूगतान के सम्बन्ध में एक मुश्त राशि जमा करें नही तो बिजली लाईन काट देने का अभियान चला रखा है। जिससे सम्पूर्ण व्यवसाय बन्द होने की स्थिति में आ गई है, जबकि विद्युत विभाग, जमुई के द्वारा 11 जनवरी 2021 के हिन्दुस्तान समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित करवाया गया कि जो उपभोक्ता बकाये रकम को एक मुस्त जमा नहीं कर सकते हैं तो उनको विभाग के द्वारा किस्तों में भुगतान का प्रावधान किया गया है।
परन्तु उपयुक्त बातों से इन्कार करते हुए मनमानी तरीके से बिजली काटी जा रही है, जिससे सम्पूर्ण व्यावसायिक अपनी - अपनी दूकान बन्द कारने पर मजबूर हो रहे है। विद्युत पर आधारित प्रतिष्ठान का लाईन काटा जा रहा है जिससे उक्त प्रतिष्ठान में काम करने वाले मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं। जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जमुई ने जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही कर बकाये रकम को किश्तों में भुगतान के प्रावधान को लागू करने की निवेदन किया है।
जिससे बकाया रकम की वसूली के साथ-साथ व्यवसाय भी चालू रह सके। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी का जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जमुई परिवार आभार प्रकट किया है। साथ ही एक - एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार सरकार, उर्जा मंत्री बिहार सरकार, सांसद जमुई तोकसभा, विधायक , जमुई , झाझा , सिकन्दरा एवं चकाई को प्रेषित किया है।
No comments:
Post a Comment