नक्सल प्रभावित गांव सीधेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित - City Channel

Breaking

Saturday, January 23, 2021

नक्सल प्रभावित गांव सीधेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित

सिटी संवाददाता सोनो पंकज बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई : सोनो प्रखंड के अंतर्गत बैंलमबा पंचायत के अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव सिद्धेश्वरी में शनिवार को बटिया E/215 बटालियन सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर दिनेश चंद्र बड़ोनिया के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं पुरुषों के बीच सामग्री की वितरण किया गया।


कंपनी कमांडर दिनेश चंद्र बड़ोनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 215 बटालियन के कमांडेंट मुकेश कुमार के निर्देशानुसार गांव सिद्धेश्वरी मैं सिविक एक्शन प्रोग्राम के द्वारा गांव भैलवा, धोबिया कुरा, सीधेश्वरी, झिरुहुलिया, जैसे दर्जनों गांवों के जरूरतमंद दिव्यांग वृद्धा विधवा लाचार गरीबों की भी कंबल साड़ी मछरदानी, समेत भारत सरकार के चल रहे 

योजनाओं की जानकारी के प्राप्त को सुनने के लिए मौके पर सीआरपीएफ के द्वारा रेडियो को भी वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित बैलमबा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ग्यास अंसारी, समाजसेवी राकेश सिंह, वार्ड सदस्य रसिक हेंमब्रम, समेत बटिया सीआरपीएफ कैंप के पीपी मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार काफी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौके पर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages