जमुई : सिविल सर्जन जमुई डॉ. सत्येंद्र सत्यार्थी ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा निर्गत पत्र (पत्रांक -6796 . दिनांक -24.12.2020 ) के आलोक में कहा गया है कि जिला स्वास्थ्य समिति, जमुई की परिवार नियोजन अंतर्गत मिशन परिवार विकास अभियान से संबंधित सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय, जमुई के सभागार में पूर्वाहन 11:00 बजे से मीडिया कार्याशाला आयोजित की जाएगी।
उक्त आलोक में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यशाला CFAR नई दिल्ली की सहभागिता में आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यशाला आयोजन को लेकर निदेश दिया है कि उक्त कार्यशाला में कोविद्ध -19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंटिग का पालन करवाना सुनिश्चित करेगे। जिसके लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सिविल सर्जन - सह - सदस्य सचिव , जिला स्वास्थ्य समिति , जमुई , जिला स्वास्थ्य समिति , जमुई के साथ डी० आर० यू० . केयर इंडिया . जमुई , अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी - सह - नोडल पदाधिकारी , परिवार कल्याण , जमुई , जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी , जमुई , असैनिक शल्य चिकित्सक - सह - मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , जमुई , जिला पदाधिकारी - सह - अध्यक्ष , जिला स्वास्थ्य समिति , जमुई , एमडीएम जिला कार्यक्रम प्रबंधक , जिला स्वास्थ्य समिति , जमुई , सिविल सर्जन - सह - सदस्य सचिव , जिला स्वास्थ्य समिति , जमुई को पत्र प्रेषित कर सूचना दी गयी है।
No comments:
Post a Comment