मन्जोष गाँव मे मिला बारहसिंघा जानवर - City Channel

Breaking

Saturday, January 23, 2021

मन्जोष गाँव मे मिला बारहसिंघा जानवर

सिटी संवाददाता सिकंदरा अमित कुमार सविता की रिपोर्ट 

जमुई : सिकंदरा प्रखंड के मन्जोष गावँ में शनिवार को मन्जोश हाई स्कूल के समीप गड्ढे में फसा मिला बारासिंघा जानवर। वहीं इस जानवर की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सदाशिव कुमार साहा ने वन अधिकारी को जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ के तलहटी से उस पार जंगल से भटकर खेत मे आ गया और गड्ढे में फस गया।


No comments:

Post a Comment

Pages