बीड़ी श्रमिकों की समस्या और उसके निदान हेतु श्रम अधीक्षक ने की बैठक - City Channel

Breaking

Saturday, January 23, 2021

बीड़ी श्रमिकों की समस्या और उसके निदान हेतु श्रम अधीक्षक ने की बैठक

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट जमुई  

जिला पदाधिकारी, जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह , भा. प्र. से. के निदेश के आलोक में शुक्रवार को श्रम अधीक्षक जमुई के द्वारा बीड़ी श्रमिकों की समस्या और उसके निदान हेतु श्रम अधीक्षक, कार्यालय कक्ष में सभी बीड़ी श्रमिक संगठनों के साथ बैठक की गयी। उक्त बैठक में जिले में निबंधित सभी बीड़ी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं बैठक में बीड़ी श्रमिकों को आ रही समस्याओं पर संगठनों द्वारा श्रम विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया। वहीं मौके पर श्रम विभाग को ध्यान आकृष्ट कर बताया गया कि बीड़ी श्रमिकों को बनने वाले परिचय पत्र में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। 


 इस पर बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री परमेश्वर यादव द्वारा संज्ञान लेते हुए श्रम अधीक्षक श्रीमती पुनम कुमारी ने बीड़ी हॉस्पीटल, झाझा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार को निर्देश देते हुए इस प्रक्रिया में गति लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बिहार स्टेट बीड़ी मजदूर संघ ( सीआईटीयू ) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेश यादव द्वारा बताया गया कि बीड़ी श्रमिकों को पहले एकीकृत आवास योजना के अन्तर्गत आवास का लाभ मिलता था। परन्तु जब से भारत सरकार द्वारा इस योजना को संशोधित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना 2016 में शामिल किया गया है तब से जिले में एक भी बीड़ी श्रमिक को आवास का लाभ नहीं मिला है। वहीं इन बातों पर श्रम अधीक्षक श्रीमती पूनम कुमारी द्वारा बताया गया कि संज्ञान में आने के बाद वरीय पदाधिकारियों के समक्ष लाकर निदान किया जाएगा।


 बैठक में उपस्थित श्री सूर्यमोहन रावत , बीड़ी मजदूर युनियन (एएटीयूसी ) जिला महासचिव द्वारा बीड़ी श्रमिकों को दी जा रही मजदूरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया गया कि वर्ष 2018 में ही तत्कालिन जिला पदाधिकारी के समक्ष हुई वार्ता में सभी बीड़ी कम्पनियों एवं श्रमिक संगठनों के बीच सहमति बनी थी कि प्रति 1000 की बीड़ी बनाने पर श्रमिकों का 110 / - मजदूरी दी जाएगी , परन्तु कुछ कम्पनियों को छोड़कर जिले में अभी भी 95 रूपये का ही दर अमिकों को प्राप्त होता आ रहा है। इसके साथ ही कहीं - कहीं तो 70-75 रूपये ही बीड़ी श्रमिकों को दिए जा रहे है। जिसपर संज्ञान लेते हुए श्रम अधीक्षक श्रीमती पूनम कुमारी ने सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को जांच के आदेश दिए और श्रमिकों के दर में बढोतरी करने हेतु जिले में कार्यरत सभी बीड़ी कम्पनियों से वार्ता का निर्णय लिया, साथ ही श्रम अधीक्षक पुनम कुमारी ने बताया कि ऐसी भी शिकायत मिल रही है कि बीड़ी श्रमिकों के परिचय - पत्र बनाने के नाम पर कुछ दलाल क्षेत्र में काम कर रहे हैं । जिसकी जांच चल रही है , पकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर न्यायसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages