मौका मिला तो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहूंगा : शशिशेखर सिंह, मुन्ना - City Channel

Breaking

Saturday, January 23, 2021

मौका मिला तो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहूंगा : शशिशेखर सिंह, मुन्ना

सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट 

जमुई : अलीगंज प्रखंड के जिला परिषद् भाग संख्या 08 (पूर्वी )  क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने ग्रामीणों से मिलकर उनके समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां ली। और उनके निदान के लिए हर संभव सहायता करने की भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि अगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में जिला परिषद् की उमीदवारी के लिए मिर्जागंज, अलीगंज, पुरसंडा, दरखा, सोनखार, हिलसा, कोदवरिया, मानपुर, इस्लामनगर, ईटाबाध सहित दर्जनो गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया।


और लोगों से अपील करते हुए कहा कि मौका मिला तो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहूंगा। ऐसे भी जहां तक हमसे बन पाता है, मैं हर वक्त आमजनों के बीच रहता हूं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान समाजसेवी श्री मुन्ना ने कहा कि यदि इस्लामनगर अलीगंज जिला परिषद् पूर्वी भाग संख्या 08 की सम्मानित मतदाता मालिकों ने प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया तो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहूंगा।

साथ ही आमजनों की समस्याओं को प्रखंड से लेकर जिला तक संघर्ष कर उसके निदान के सदैव तत्पर रहूँगा। इनके साथ महिला नेत्री पूर्व सह भावी जिला परिषद् शीलू देवी, श्यामसुन्दर सिंह, नरेश यादव, धर्मेन्द्र कुशवाहा, चंद्रशेखर आजाद, भानु प्रताप सिंह, उमेश यादव, मकेश्वर यादव, अवधेश यादव, पिटु सिंह, सिंघेश्वर महतो के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages