सिटी संवाददाता सिकंदरा अमित कुमार सविता की रिपोर्ट
जमुई : सिकंदरा प्रखंड के थाना परिसर में शनिवार को समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। वही इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने की !प्रखंड में बढ़ते अपराध पर लगाम को लेकर थाना प्रभारी ने लोगो से सहयोग की अपेक्षा की है।
नए थाना प्रभारी ने कहा कि मेरे एक महीने के क्रियाकलाप में अपराध पर नियंत्रण करना पहली प्राथमिकता रही। इसी के तहत की सी एस पी लूटकांड का त्वरित उदभेदन, शराब माफियो पर शिकंजा सहित अनेक मामलों पर पुलिस ने अपने कार्यो का निष्पादन किया। उपस्थित सभी लोगो ने थाना प्रभारी के कार्यो की सराहना भी की।
इस बैठक में स्थानीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी, अंचलाधिकारी कृष्णा कुमार सौरव, एस आई नवीन कुमार सिंह,एस आई अफजुलाल हक़,उप प्रमुख नैरो खान,पोहे पंचायत के मुखिया फुलेश्वर ठाकुर, सामजसेवी बबलू यादव, भूलो पंचायत के मुखिया शक्तिधर मिश्रा, भाजपा के कद्दावर नेता हरदेव सिंह, सुरेंद्र पंडित ,रंजीत जोशी, विजय कुमार, अंजुम बेग, चुन्नी यादव, मुन्नी गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment