गैंगरेप का अभियुक्त गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Friday, January 22, 2021

गैंगरेप का अभियुक्त गिरफ्तार

सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह की रिपोर्ट 

जमुई : वर्षो से फरार चल रहे गैंगरेप का अभियुक्त को चंद्रदीप पुलिस ने शुक्रवार को शेखपुरा जिला के करणडे थाना क्षेत्र के ढाडी गांव से नाबालिग छाञा के साथ गैंगरेप का अभियुक्त गुलशनराज को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मानपुर गांव के एक नाबालिग छाञा के साथ गांव के ही चार युवक मिलकर गैंगरेप किया था।


जिसको लेकर चंद्रदीप थाना में 98/20 कांड संख्या दर्ज कराया गया था। तब से अभियुक्त घर छोड़ फरार था।गुप्त सूचना पर पुलिस उसे गिरफ्तारकर लिया और पुछताछ के बाद जेल भेज दिया है।चंद्रदीप के थानाधयक्ष विजय कुमार ने बताया कि पुछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages