सिटी संवाददाता सोनो पंकज बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लौहा पंचायत के गांव घवठिया में एक दुकानदार के दुकान से चोरों ने रात्रि में ताला तोड़कर सारे सामान ले उड़े। बताते चलें कि धवठिया ग्राम निवासी राजू मंडल पिता स्वर्गीय श्याम लाल मंडल ग्राम आसनालेबार गांव में किराना दुकान चलाते हैं।
दुकानदार राजू मंडल ने बताया कि रात्रि में दुकान बंद करने के बाद मैं अपने घर चला आया । सुबह ग्रामीणों के द्वारा मुझे फोन पर सूचना मिली कि तुम्हारे दुकान का ताला टूटा हुआ है । जब मैंने दुकान जाकर देखा तो दुकान के गल्ले से ₹3000 नगद रुपए चावल तीन पैकेट और कुछ खाद्य सामग्री जैसे नमक , दालमोठ , दाल ,चीनी, मिक्चर इत्यादि सामानों की चोरी कर ली गई ।
बता दें अभी कुछ दिन पहले भी सोनो गोविंद सिंह चौक के पास एक मोबाइल दुकान से भी चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी । इस तरह देखा जाए तो ठंड के मौसम में चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । पर चोरों का पता लगा पाना मुश्किल हो रहा है । चोरों का मनोबल भी बढ़ता ही जा रहा है । कब इस पर लगाम लगाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment