जमुई जिला ब्राम्हण महासभा की बैठक का आयोजन - City Channel

Breaking

Sunday, January 17, 2021

जमुई जिला ब्राम्हण महासभा की बैठक का आयोजन

सिटी संवाददाता सोनो पंकज बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई : जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के अंंतर्गत मांगोबंदर गाँव में रविवार को ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित की गई। बताते चलें कि ब्राह्मण महासभा की मांगोवंदर ईकाई के सौजन्य से एक बैठक आयोजित किया गया।


इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे  ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल शरण पाँडेय की अध्यक्षता मे किया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोपाल शरण पांडे ने कहा ब्राह्मण समाज के उत्थान हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। इसके बारे में हर एक बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि आपस में फूट के कारण कहा कि एक दूसरे से चर्चा किया गया। वहीं शालीग्राम पाँडेय ने कहा कि समाज बटता जा रहा है इसे आपस में आपसी बैर मिटा कर एक दूसरे का सहयोग करें बटनें से रोंके और संगठन को मजबूत करने का काम करें ताकि समाज में हमारी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस लाई जा सके। 

यह बैठक जमुई जिला ब्राह्मण महासभा की मांगोवंदर ईकाई के सौजन्य से मांगोवंदर के मांगेश्वरनाथ ( कुडियानाथ) महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया है जिसमें समाज के सामाजिक नैतिक और आर्थिक उत्थान के लिए लोग एक दुसरे से चर्चा किया गया।और कुछ मार्गदर्शन भी दिए। इन्ही सारी बातों को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है। 

बैठक में उपस्थित लोगों में ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष गोपाल शरण पांडेय ,भवशरण पांडेय , शालिग्राम पांडेय , अमित कुमार दुबे , आचार्य चंद्रशेखर ,संगीता मिश्रा , विकास पाँडेय ,आनंद झा ,श्यामल पांडेय , मनीष पांडेय ,मुकेश पांडेय ,रविंद्र दुबे , उदयभानु पांडेय , उपेंद्र तिवारी , दिलीप पांडेय  विवेकानंद पाँडेय ,दिलिप पाँडेय , श्यामा पांडेय, अवधेश मिश्रा सहित सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग  उपस्थित थे। बैठक के बाद सभी लोग को भोजन करवाया गया और विदाई किया गया।


No comments:

Post a Comment

Pages