समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ. नीरज साह ने छात्रों को एडुकेशन किट का किया वितरण - City Channel

Breaking

Sunday, January 17, 2021

समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ. नीरज साह ने छात्रों को एडुकेशन किट का किया वितरण


सिटी संवाददाता जमुई अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट

 जमुई : रविवार को जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी सह डॉ. नीरज साह ने  झाझा नगर के पिपराडीह मोहल्ले के शिव मंदिर के प्रांगण में सैकड़ो बच्चों को एजुकेशन किट देकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई।


कार्यक्रम के मौके पर सामजसेवी डॉ. नीरज साह ने बताया कि जहाँ पर लोगो की जरूरत पड़ती है मैं वहाँ पर पहुचकर लोगो को मदद करने का हर सम्भव प्रयास करता रहूंगा। इस अवसर पर सामजसेवी  स्थानीय लोग राकेश सिंह,अध्यक्ष चेम्बर् ऑफ कॉमर्स, पप्पू सिन्हा, सत्यनारायण तुरी समेत समाज के

अन्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी जनों ने डॉ नीरज साह की जमकर तारीफ़ की।

No comments:

Post a Comment

Pages