सात निश्चय योजना के तहत नल जल के लिए लगे समरसेबुल की चोरी - City Channel

Breaking

Wednesday, January 20, 2021

सात निश्चय योजना के तहत नल जल के लिए लगे समरसेबुल की चोरी

                      

सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट 

जमुई : बताते चलें कि अब चोरों की नजर किसानों के खेतों व पीएचईडी विभाग के नल जल के लिए कराये गये बोरिग के समरसेबुल की चोरी कर ली जा रही है। जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र के पुरसंडा पंचायत के वार्ड नम्बर 10 में मुख्यमंञी सात निश्चय  के महत्वकाक्षी योजना घर-घर नल से जल पहुंचाने की योजना के तहत पीएचईडी विभाग के द्वारा बोरिग कर लगाये गये समरसेबुल मोटर की बीते रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।


ग्रामीण प्रकाश यादव ने सिकंदरा थाना में लिखित आवेदन देकर मोटर चोरी कर लिये जाने की शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात सुप्ता अवस्था में अज्ञात चोरों ने समरसेबुल के पाईप को तोड़कर जला दिया था।और मोटर की चोरी कर लिया गया है। बता दें कि इन दिनों चोरों के द्वारा किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए लगाये समरसेबुल की चोरी लगातार किया जा रहा है। जिससे किसान रतजगा कर अपने खेतों में लगे समरसेबुल की रखवाली कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

Pages