केंद्र सरकार की कृषि कानून एवं राज्य सरकार की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया धरना - City Channel

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

केंद्र सरकार की कृषि कानून एवं राज्य सरकार की बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया धरना

सिटी संवाददाता जमुई अजय कुमार सिन्हा की रिपोर्ट 

जमुई : राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल खैरा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड एवं अंचल मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


धरना कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून को वापस लेने, दाखिल खारिज में धांधली पर रोक लगाने एवं मनमानी वसूली पर रोक लगाने के संबंध में व प्रखंड में प्रधान मंत्री आवास योजना सहित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के साथ ही पैक्स के माध्यम से किसानों का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹1668 पर खरीद करने में बिगड़ते विधि व्यवस्था पर रोक लगाने व मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दी जाने को लेकर खैरा अंचल के प्रांगण में कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं  एवं  संगठन मंत्री धरना पर बैठे।  धरना पर बैठे लोगों ने सरकार से इन सभी मांगों को लेकर नारा बुलंद करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री रामदयाल यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपा और समस्याओं को शीघ्र से शीघ्र समाधान करने का आह्वान किया।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी समस्याओं  पर ध्यानाकर्षण सरकार की ओर से करने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि यह कार्यक्रम संपूर्ण राज्य में कृषि कानूनों को लेकर एवं बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित किया गया था। मौके पर कॉ० रामदयाल यादव अंचल मंत्री, कॉ० जयप्रकाश रावत सहायक जिला सचिव भाकपा, कैलाश सिंह जिला परिषद सदस्य भाकपा, जयराम रावत, कॉ० सूर्यमोहन, रामगुलाम यादव जिला परिषद सदस्य आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages