राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी सह जमुई सांसद चिराग पासवान का दौरा कार्यक्रम - City Channel

Breaking

Monday, January 18, 2021

राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी सह जमुई सांसद चिराग पासवान का दौरा कार्यक्रम

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : 19.01.2021 ( मंगलवार ) 10:00 hrs प्रस्थान : श्री कृष्णापुरी , पटना । ( सड़क मार्ग ) वायाः दीघा , नया गांव , बेला रेल चक्का फैक्ट्री ( दरियापुर ) परसा , सोनहो , काटसा , भेल्दी होते हुए अखित्यारपुर चौक , पढेडा , जलालपुर ) करेंगें वहीं 13:00 hrs आगमन : ग्राम सावरी , थाना व प्रखण्ड जलालपुर , जिला सारण । ( स्वर्गीय रूपेश सिंह जी , मैनेजर , इंडिगो एयरलाइस , पटना एयरपोर्ट के शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना देंगे । 

इसके साथ ही  13:15 hrs प्रस्थान : ग्राम सावरी , थाना व प्रखण्ड जलालपुर , जिला सारण । ( वायाः जलालपुर , बसडिला , एनएच -85 से होते हुए दाऊदपुर , एकमा ) 14:00 hrs आगमन : ग्राम व पो ० एकमा , थाना व प्रखण्ड एकमा , जिला सारण । श्री कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना जी , पूर्व लोजपा प्रत्याशी एकमा विधानसभा -2020 के आवास पर लंच करेंगे ) होगा।


वहीं 14:30 hrs प्रस्थान : ग्राम व पो 0 एकमा . थाना व प्रखण्ड एकमा , जिला सारण । ( वायाः दाऊदपुर , कोपा , टेकनिवास से होते हुए श्यामचक ) 15:15 hrs आगमन : मुहल्ला श्यामचक , थाना भगवान बाजार , प्रखण्ड सदर , जिला सारण । श्री कृष्णा चौधरी जी के पुत्र की हत्या उपरांत शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देंगे ) करते हुए 15:30 hrs प्रस्थान : मुहल्ला श्यामचक , थाना भगवान बाजार , प्रखण्ड सदर , जिला सारण । वायाः छपरा - फोरलाईन , नेवाजी टोला चौक , छपरा - सोनहो रोड़ , परसा , बेला रेल चक्का फैक्ट्री ( दरियापुर ) , नया गांव , दीघा , बख्तियारपुर , बिहारशरीफ , अस्थावाँ , बरबीघा , शेखपुरा , चेवाड़ा , हलसी , सिकन्दरा , जमुई ) पहुंचेंगे जहाँ 21:00 hrs आगमन : होटल जेनेक्स ब्रिज , जिला जमुई  में होगा जहाँ ( रात्रि विश्राम ) करेंगे। इसके बाद आगे का कार्यक्रम बाद में जारी किया जायेगा।

आगमन को लेकर श्री धर्मेन्द्र कुमार , निजी सहायक द्वारा प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू  दी गयी है, जिसमें 1. निजी सहायक , गृहमंत्री , भारत सरकार , नई दिल्ली । 2. गृह सचिव , भारत सरकार , नई दिल्ली । 3. निजी सचिव , मुख्यमंत्री बिहार । 4. गृह सचिव - बिहार । 5. डी , जी.पी. - बिहार । 6. मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी पटना । 7. जिलाधिकारी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक पटना , सारण , नालंदा , शेखपुरा , लखीसराय , जमुई को इस आशय के साथ प्रेषित किया जाता है कि माननीय सांसद जी को उचित सुरक्षा व स्कार्ट उपलब्ध कराई जाए । 8. डी.सी.पी. सुरक्षा वी.आई.पी. ड्यूटी - नई दिल्ली को है।

No comments:

Post a Comment

Pages