मैराथन दौड़ में दौड़ लगायी युवक एवं युवतिया - City Channel

Breaking

Monday, January 18, 2021

मैराथन दौड़ में दौड़ लगायी युवक एवं युवतिया

सिटी संवाददाता ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट जमुई

पक्षी महोत्सव ‘कलरव’ के समापन पर युवक एवं युवतियों द्वारा मैराथन दौड़ लगभग 6 किलोमीटर नागीडेम से चलकर मेन रोड एन एच होते हुए नकटी मोड़ व उत्तर नकटी डेम तक दौड़ लगाया। वहीं इस मैराथन दौड़ में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।

इसके साथ कबड्डी प्रतियोगिता तीन ग्रुप में शामिल किया गया जहाँ युवक एवं युवतियों को ग्रुप में शामिल किया गया। मौके पर युवक एवं युवतियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ मौके पर गायिकी में अव्वल स्थान रखने वाले स्थानीय गायक कपिलदेव पासवान ग्रुप एवं सोनो प्रखंड के उभरते हुए किशोर गायक साजन कुमार द्वारा गाये गए गीत संदेशे आते हैं .....जैसे देश भक्ति गाने गाकर सभी स्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही अन्य स्थानीय कलाकारों ने भी पक्षी कलरव पर आधारित गानें, भजन और झुमटा गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।


No comments:

Post a Comment

Pages