सिटी संवाददाता संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में फलफूल रहा अबैध शराब कारोबारियों पर पैनी नजर रखते हुए सिंधम थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने शराब माफियों के विरुद्ध छापामारी कर नींदे हराम कर दी।
सोमवार 18 जनवरी को थाना क्षेत्र के दिग्धी पंचायत में अवस्थित सबलपुर गाँव में नदी के किनारे अवस्थित 7-8 शराब भट्टी सहित 70-80 टीना जावा महुआ को नष्ट कर शराब माफिया की कमर तोड़ दी।
वहीं थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि सबलपुर गाँव में नदी के किनारे अबैध देशी शराब का धंधा फलफूल रहा है।त्वरित कार्यवाही करते हुए एसआई नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए छापामारी दल को सबलपुर गाँव के लिए रवाना किये।
जहाँ एसआई नीरज कुमार ने सबलपुर नदी के किनारे अवस्थित 7-8 शराब भट्टी सहित 70-80 टीना जावा महुआ को नष्ट कर शराब माफिया की कमर तोड़ दी।
No comments:
Post a Comment