मुख्यधारा से ना भटके युवा : गौरव सिंह राठौड़ - City Channel

Breaking

Wednesday, January 20, 2021

मुख्यधारा से ना भटके युवा : गौरव सिंह राठौड़

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट

 जमुई : बलियाडीह पंचायत अंतर्गत बरनवाल टोला स्थित पहुंच कर नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने राम धनी वर्णवाल से मुलाकात कर उनके साथ बिते आप बीती को सुना तथा यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।  


ग़ौरतलब हो कि दिनांक दस तारीख रात्रि लगभग एक बजे चार पांच की संख्या में अज्ञात अपराधीयों द्वारा राम धनी वर्णवाल के घर लुटपाट के मंशा रखतें हुए धावा बोल दिया तथा बम बाजी कर उनके एक पुत्र को बुरी तरह से घायल भी कर दिया था। जिनका इलाज तत्काल पटना पीएमसीएच में चल रहा है।

इस दौरान गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि युवा पीढ़ी को धैर्य रखने की आवश्यकता है और जनप्रतिनिधियों को इलाके में रोजगार का भी अवसर निर्गत करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके। इस मौके पर मैराज अंसारी छोटु वर्णवाल सुरज साव अमीत कुमार नितिश यदुवंशी आदि युवा सहित ग्रामीण मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

Pages