सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के वार्ड नंबर 13 के निबासी नीतू देवी पति रंजीत सिंह एक ऐसा परिवार जहाँ दूसरे के घरो मे जीवन गुजर बसर कर रहा है ।जो कि 2017 में उनका मकान भारी बारिश के कारण गिर गया था। और उसके बाद से उनके ही गांव के लोग उन्हें दूसरा घर दिया था।
जबकि आज महज 3 वर्ष से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला ।जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी को और जिलाधिकारी महोदय को आवेदन दे चुके हैं ।प्रखंड विकास पदाधिकारी तो उस आवेदन में यह भी लिख दिए हैं कि इन परिवारों को आवास मुहैया कराई जाए लेकिन अभी तक विभाग की लापरवाही कहें या उदासीनता इन परिवारों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला वर्तमान में जिस घर में रह रहे हैं उस घर की स्थिति भी काफी दयनीय है वह घर भी कब गिर जाएगा इसकी कोई गारेंटी नहीं है।
जब हमारे संवाददाता उस जगह जाकर देखा तो उन्हें भी लगा कि ऐसे परिवार अपना जीवन यापन इस घर में किसी तरह कर रहे हैं ।इन परिवारों का नाम राशन कार्ड और इन्द्रा आवास सूची में भी दर्ज था ।इसके बाद इन्हें अभी तक आवास नहीं मिला ऐसे परिवारों को अगर सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है तो आखिर कौन परिवारों को लाभ मिलेगा जिनके पास पहले से पक्का का मकान है उन्हें आवास दिया जा रहा है। क्या कहते है मुखिया परमेश्वर पंडित यह मामला मेरे संज्ञान में आया है इस पर जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम दर्ज कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment