एनडीए कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंञी को अलीगंज बाजार में फुल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत - City Channel

Breaking

Wednesday, January 20, 2021

एनडीए कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंञी को अलीगंज बाजार में फुल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत

सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट 

जमुई  : बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंञी सह हिन्दुतानी आवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार सुमन को एनडीए कार्यकर्ताओं ने बुधवार की देर शाम मुंगेर एक कार्यक्रम जाने दौरान अलीगंज बाजार में जदयू कार्यालय के समीप फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। 


लघु सिंचाई मंञी श्री सुमन ने कहा कि किसानों हर खेतो तक सिंचाई की पानी की व्यवस्था किया जा रहा है।और जल्द ही किसानों के खेतों तक सिंचाई की व्यवस्था हो जाएगा। और किसान अपने खेतों में हर तरह की फसल उगा सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों के उत्थान के लिए बिहार सरकार कृत संकल्पित हैं। किसानों को सरकार अनुदानित दर पर बीज व कृषि यंञ सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करा रही है। 

और उन्होंने कि बिहार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास में विकास की योजनाओं की लाभ समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाई जा रही है। बता दें कि लघु सिंचाई मंञी संतोष कुमार सुमन नवादा में एक कार्यक्रम से लौटकर अलीगंज होते मुंगेर जा रहे थे।इस मौके पर सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, जदयु प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता,भाजयुमो के मंडल संयोजक बाल्मीकि सिंह चंद्रवंशी,अशोक कुमार,मो अहमद के अलावे दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages