सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई/लक्ष्मीपुर : जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत गौरा पंचायत के केनुहट रतनपुर मुख्य सड़क मार्ग पर दिघरा गाँव के आगे अवस्थित केदार दास के पेट्रोल पम्प पर अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार 22 जनवरी को शाम में पेट्रोल पम्प कर्मी से रूपये भरा बैग छिनतई करने के दौरान चलाई गोली। जो पंकज रावत के दाहिने हाथ और दुसरी गोली जांघ पर लगी और वो बेहोश हो कर गिर पड़ा।
सूचना मिलते ही गस्ती पर निकले एसआई ललन पासवान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया और जख्मी पंकज रावत को रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर ले कर गये। जहाँ प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है।
वहीं एसआई ललन पासवान ने बताया कि अज्ञात लूटेरों ने घटना को अंजाम दिया है।वहीं रूपये से भरा बैग की छिनताई करने के दौरान अपराधी ने पेट्रोल पम्प कर्मी पंकज रावत को दो गोली मार कर जख्मी कर दिया है। जख्मी पेट्रोल पम्प कर्मी पंकज रावत व्यान देने में असमर्थ था। बेहतर होने के बाद उनका व्यान दर्ज कर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment