सिटी संवाददाता सोनो पंकज बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई : सोनो प्रखंड मुख्यालय के अंंतर्गत प्लस टू सम्पोषित उच्च विद्यालय के प्रांगण में कल मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक की आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमुई के पत्रांक 77 और दिनांक। 12 / 01 / 2020 के आलोक के आदेशानुसार मंगलवार को बैठक में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों कि वैश्विक कोविड-19 का पालन करते हुए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यों से संबंधित विभिन्न बातों पर चर्चा किया गया। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए विद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाना है। जमुई ज्ञापन के 1180 और दिनांक 19 1220 के तहत विशेष सर्वेक्षण कार्य के तहत सरकारी भूमि का सर्वे एवं समस्त भूमि का ब्यौरा उपलब्ध कराने के लिए कार्य सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। प्रत्येक माह की 30 तारीख से 20 तारीख तक के बीच अनुपस्थिति विवरणी के साथ उपस्थित कर जमा करना अनिवार्य होगा। विद्यालय शिक्षा समिति एवं उच्च विद्यालय प्रबंधन समिति का 1:30 बजे तक कार्यकाल की अद्यतन स्थिति जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
पाठ्यपुस्तक राशि वित्तीय वर्ष 2018 , से जून 2019 तक की शेष राशि बच्चों के खातों पर आरटीजीएस कर उपलब्ध कराने को कहा गया। पत्रांक के आलोक में परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को नजदीकी मध्य विद्यालय में नामांकन करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, अरविंद कुमार साह, राजेंद्र मंडल, उमेश मंडल, सिकंदर कुमार, दीनदयाल बरनवाल, नीरज कुमार, विनय कुमार दास समेत विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक मौके पर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment