गणतंत्र दिवस पर महिमा कंसेप्ट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - City Channel

Breaking

Wednesday, January 27, 2021

गणतंत्र दिवस पर महिमा कंसेप्ट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट 

जमुई : अलीगंज प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत पुरसंडा पंचायत के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बालाडीह में महिमा कंसेप्ट स्कूल में 72 वें गणतंत्र दिवस पर समारोह पूर्वक स्कूल निदेशक अजय कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही विद्यालय के छाञ- छाञाओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय के छाञा अरपना कुमारी भारत माता बनकर पुरे गांव में झांकी निकाली गयी। प्रतिभा कुमारी, रिया कुमारी जहां डाल-डाल पे सोने की चिड़िया करती है बसेरा ----------- वह भारत देश है मेरा की प्रस्तुति कर दर्शको के स्वाभिमान को जगाते हुए देश के प्रति आकर्षित किया। वहीं सोनाली , अंजना , संजना ने सामुहिक गीत पापा, मम्मी काहे करहु बेटियां के साथ दो रंगी नीतिया--------गीत गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। वहीं पूजा, कान्ता, अनामिका, अनिषा ने मेरा रंग दे बसंती चोला वह भारत देश है, जहां सुरज ने डाला सबसे पहले डेरा ---- राष्ट्रीय गान गाकर श्रोताओं को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया।
फिर विद्यालय के द्वारा क्वीज व भाषण, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छाञो को मुख्य अतिथि समाजसेवी सह सिकंदरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी के द्वारा कप मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि मंच संचालन शंकर कुमार ने किया। मौके पर विधालय प्रिंसीपल जयोतिमणि देवी, डायरेक्टर अजय कुमार, शिक्षक सत्यम कुमार, उतम कुमार, हेमंत कुमार, कांग्रेस जिला सचिव रंजीत सिंह, डब्लू सिंह, सुदामा सिंह, अखिलेश सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सिंघेश्वर महतो के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग व छाञ-छाञाए मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

Pages