सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : मंगलवार 26 जनवरी को जमुई जिले के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री राघवेन्द्र कुमार दीपक ने 72 वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर उत्साह एवं सादगी के साथ झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी।
इसके साथ ही सभी ने झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गान गाया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री राघवेन्द्र कुमार दीपक ने खुशी जाहिर करते हुए जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री दीपक ने कहा कि आज का यह दिन हम सबों के लिए खुशियों भरा दिन है। आज के दिन ही हमारा देश गणतंत्र हुआ। हमारे देश का संविधान आज के दिन ही लागू हुआ था। यह हमसबों के लिए गर्व की बात है। इस पावन अवसर पर विभागीय कर्मियों के साथ जिले के सभी पत्रकारगण मौजूद रहे। इस मौके पर अधिकारी द्वारा पत्रकारों को मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं पत्रकारों में श्री अशोक कुमार सिन्हा, प्रो.रामजीवन साहू, संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार, विजय कुमार, अरविंद कुमार सिंह, सूरज कुमार, रवि रंजन, राजीव रंजन, राकेश कुमार, गौतम कुमार गुप्ता, लक्की, धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार मंडल, सिंटू कुमार, पंकज कुमार मिश्रा के अलावे अन्य कई पत्रकारगण के साथ सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री राघवेन्द्र कुमार दीपक के पुत्र व पुत्री, सूचना एवं जनसंपर्क कर्मी सत्यनारायण तिवारी (बाबा) व अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment