जमुई में किया गया आर. के. इलेक्ट्रॉनिक्स का भव्य उद्घाटन - City Channel

Breaking

Sunday, January 24, 2021

जमुई में किया गया आर. के. इलेक्ट्रॉनिक्स का भव्य उद्घाटन

सिटी संवाददाता जमुई, राकेश कुमार की रिपोर्ट 

जमुई  : रविवार को जिले में एकादशी के शुभ अवसर पर शिवमपुरी मोहल्ला स्थित स्टेशन रोड जमुई में आर. के. इलेक्ट्रॉनिक्स का भव्य उद्घाटन किया गया। 

इस अवसर पर उद्घाटन के उपरांत पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर राकेश कुमार को शुभकामना देते हुए दुकान के पुष्पित- पल्लवित होने की कामना की। वहीं उद्घाटन उपरांत प्रतिष्ठान की पूजा - अर्चना कर लोगों के प्रसाद वितरण किया साथ ही गणमान्य व्यक्तियों को नास्ते का भी प्रबन्ध किया गया था।

वहीं मौके पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर राकेश कुमार ने बताया कि बढ़िया दाम व कम कीमत में सामान ले जाएं।  उन्होंने यह भी कहा कि साधारण इन्वर्टर लगाने से हमे 50 % बिजली का नुकसान उठाना पड़ता है।साधारण इन्वर्टर के कीमत पर ही सोलर इन्वर्टर लेने से आपकी बैटरी 9 से 24 महीने तक ज़्यादा चलती है।

  उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी, ऑटो बैटरी, बाइक बैटरी, टोटो बैटरी, टोटो चार्जर, टोटो सोलर, मैनुअल स्टेपलाइजर, ऑटोमेटिक स्टेपलाइजर, बैटरी के पानी इत्यादि Exide, Luminous, Microtek, Servokon कम्पनी के समस्त प्रोडक्ट खुले बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी।

साथ ही कहा कि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना  पड़ेगा क्योंकि उन्हें हमारे द्वारा सर्विसेज के साथ सर्विसिंग की बेहतर सेवा दी जाएगी। उन्होंने जमुई वासियों से आर. के. इलेक्ट्रॉनिक्स में पधारने एवं उचित कीमत पर उक्त कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने घर पर ले जाने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Pages