सोनो पुलिस ने 1500 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन को किया जब्त - City Channel

Breaking

Saturday, January 23, 2021

सोनो पुलिस ने 1500 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन को किया जब्त


झारखंड से अवैध शराब लेकर जमुई के रास्ते गुजरने वाली थी

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई  : शनिवार को सोनो पुलिस ने सोनो चौक के समीप एक व्यक्ति को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए एक महिन्द्रा बोलेरो पिकप वाहन को जप्त किया। 

वहीं जप्त महिन्द्रा बोलेरो पिकप वाहन संख्या - JHO1EC 8971 जिसका इंजन नम्बर - TNL1J57931 चेसिस नम्बर- MA1ZN2TNKL1J45314 से Old monk delux Rum 750 ml. का 100 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल  एवं Gold Whisky 750 ml का 25 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल जिसमेँ कुल मिलाकर 1125 ली० अवैध विदेशी शराब पाया गया। 

इस संबंध में जमुई पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड से अवैध शराब लेकर जमुई के रास्ते गुजरने वाली है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जमुई पुलिस ने सोनो चौक के पास से वाहन जांच के क्रम में वाहन  को रोक कर जांच पड़ताल की गई तो उक्त वाहन से कुल मिलाकर 1125 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया।

 इसके बाद शराब तस्कर बिहार के जमुई जिले के जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरा ग्राम का लगभग 25 वर्षीय पप्पू राम पिता - चम्पू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि यह अवैध शराब का परिवहन किया करता था।




No comments:

Post a Comment

Pages