खपरीया में एक गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन किया गया - City Channel

Breaking

Sunday, January 17, 2021

खपरीया में एक गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन किया गया

सिटी संवाददाता सोनो पंकज बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई : सोनो प्रखंड के अंतर्गत रविवार को खपरिया बाजार के डी नोबलि पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक गोष्टी मुशायरा का आयोजन कि अध्यक्षता डो0 प्रो0 सैयाद मासूम राजा ने किया।


विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण देव राय, डॉक्टर एम एस परवाज सोनो हॉस्पिटल,पैरामटियाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधिर सिंह के संयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।


इस कार्यक्रम में मौके पर पहुंचे दर्जनों कवि ने उपस्थित लोगों को अपने काव्य पाठ से लोगों को खूब मनोरंजन से सरोवर कर दिया, कवि के द्वारा अपने गीत वा गजल से पूरे माहौल को काव्य में बना दिया, इस कार्यक्रम में आये हुए लोगों कविता के रस में गोता लगाते रहे, डॉक्टर एम एस परवाज ने अपने कविता पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर उपस्थित कवि सुरेंद्र सिंह, श्याम लाल शर्मा मोहम्मद महबूब इंसा, मोहम्मद शमसुद्दीन समास, शैलेंस कुमार, श्रीमती नूतन कुमारी ,तैयाब असगर, प्रॉ0 रिजवान आलम खान, डॉक्टर सहीद हनवर, मोहम्मद शादाब रजी हाफीज, मोहम्मद इंसान साहेन जखीर, मोहम्मद असलम हाफिज, विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद रैयाज अहमद, विद्यालय प्रिंसिपल विनय कुमार दास, मोहम्मद सरफराज अहमद, सुरेंद्र रावत, मोहम्मद हसीबूरहमान, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शैयाद, मोहम्मद इस्राफील, मोहम्मद इरशाद प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय ढोढरी, समेत प्रबुद्ध लोग मौके पर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages