देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार भेजा गया जेल - City Channel

Breaking

Tuesday, January 19, 2021

देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार भेजा गया जेल

सिटी संवाददाता सोनो पंकज बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई : सोनो चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंंतर्गत भगवाना गाँव से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।बताते चलें कि  चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी भगवाना गांव में एक व्यक्ति देसी शराब की कारोबार कर रहा है।


सूचना प्राप्त मिलते ही भगवाना गांव से देसी महुआ शराब कारोबारी दिनेश रविदास, पिता स्वर्गीय दुखो रविदास , को 3 लीटर देशी महुआ शराब के साथ  भगवाना गांव में रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई किया जा रहा ह। उत्पाद अधिनियम के तहत मध निषेध धार-272/273 IPC और 30(A) के तहत प्राथमिक दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस तरह की कार्यवाही से लगातार इलाके में शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। चरकापत्थर थाना के क्षेत्रों में शराब माफिया एवं बालू माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए देखा जा रहा है। जिससे आम जनों में भी पुलिस के प्रति काफी सम्मान बढ़ा है।

No comments:

Post a Comment

Pages