सिटी ब्यूरो रिपोर्ट जमुई , संवाद : डॉ. निरंजन कुमार
जमुई : कोहरे के चादर ओढ़े श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास आज लगातार तीसरे दिन भी उल्लास के वातावरण में जारी रहा।
पुलिस सेवा में शामिल बेटियां , एनसीसी में परचम लहरा रही लाड़ली , गाइड में सेवा भाव का प्रदर्शन कर रही पुत्रियों के साथ विभिन्न स्कूलों की बच्चियां हाड़ हिलाने वाली ठंड में भी घर से निकल कर स्टेडियम पहुंच रही है और परेड रिहर्सल में हिस्सा लेकर अपनी दमदार उपस्थिति से मौजूद लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर रही है।
सभी लाड़ली प्रतिदिन स्टेडियम के मैदान पर करीब दो घंटे तक परेड का रिहर्सल कर नारी सशक्तिकरण को बल देते हुए हम किसी से कम नहीं की उक्ति को सिद्ध करने में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर प्रतिदिन सुबह 08 बजे रिहर्सल शुरू हो जाता है
जो 10 बजे पूर्वाह्न तक जारी रहता है। रिहर्सल में महिला पुलिस बल , एनसीसी गर्ल्स , गाइड गर्ल्स समेत अन्य स्कूलों की बेटियां बेताबी से भाग ले रही है और राष्ट्र प्रेम में सराबोर होकर भीषण ठंड को भी धत्ता बता रही है।
परेड मुख्य कमांडर जवाहर राय , द्वितीय परेड कमांडर हरेराम कुमार , पुलिस अधिकारी राजीव कुमार , नीतीश कुमार , अमित जी , विद्वान शिक्षक अनिल कुमार सिंहा , गुड्डू सिंहा , गणतंत्र दिवस आयोजन समिति के सदस्य डॉ. निरंजन कुमार समेत अन्य सम्बंधित जन भी परेड रिहर्सल को सफल बनाने में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि परेड रिहर्सल 22 जनवरी तक जारी रहेगा। 23 जनवरी को फूल ड्रेस रिहर्सल निर्धारित है। दो दिन विश्राम के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment