■ विगत पाँच वर्षों से जिला स्वास्थ्य समिति में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में वार्ड सहायक हैं।
■ लाकडाउन प्रथम से ही निभा रहे हैं कोरोना योद्धा की भूमिका।
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : कोरोना संक्रमण काल में कई लोग इससे जुड़ी अपनी जानकारी को विभिन्न स्रोतों से अद्यतन करते हुए अन्य लोगों के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाने वाले बने। इसी क्रम में हैं राम निवास तिवारी, जो जिला स्वास्थ्य समिति में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में वार्ड सहायक के पद पर पदस्थापित हैं। यह मनोविज्ञान से स्नातक हैं । ये कहते हैं कि नर सेवा ही नारायण सेवा है | यही पाठ उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों से सीखा है | वह उसी को आत्मसात करने की कोशिश करने की बात कहते हैं
● समाज के जागरूक लोगों को भी आगे आने की अपील -
कोविड-19 से बचाव के लिए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का स्वागत करते हुए राम निवास जोड़ते हैं कि हमारे आस-पास कुछ ऐसे लोग भी हैं जो विज्ञान पर कम और भ्रांतियों पर कुछ अधिक ध्यान देते है। हालांकि उनकी संख्या बहुत ही कम है |लेकिन मैं उन्हें नियमित तौर पर तथ्यपरक बातें बताकर कोरोना संबंधित अज्ञानतावश फैले दुष्प्रचारों को कम करने का काम भी किया करता हूँ। इसमें जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए विभाग के साथ साथ समाज के जागरूक लोगों को भी आगे आने की अपील करता हूँ। इसके लिए मैं स्वच्छता और सुरक्षा के सभी उपायों जैसे मास्क का नियमित रूप से उपयोग, सैनिटायजर का इस्तेमाल, साबुन और पानी से नियमित अंतराल पर हाथों को धोते रहना और सबसे अहम बात कि अफवाहों से बचने का पूर्णतः पालन करता हूँ। इसमें मुझे अपने परिवार और वरीय पदाधिकारियों का सदैव सहयोग मिलता रहा है।
● एक हजार से अधिक सैम्पल इकठ्ठा करने में अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाया-
जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल बताते हैं कि राम निवास की कर्मठता और सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा गठित कोरोना जाँच टीम में इन्हें शामिल किया गया है | इन विपरीत परिस्थितियों में इन्होंने लगातार एक हजार से अधिक सैम्पल इकठ्ठा करने में अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाया।
इसी पर बातें करते हुए डा. कृष्णमूर्ति, जिला समन्वयक,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कहते हैं राम निवास हमेशा से अनुशासित और कर्मठ कर्मी रहे हैं। वह लाकडाउन के प्रथम दौर से उत्साहित एवं निर्भीक टीम सदस्य के तौर पर डटे रहे हैं।
● कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन -
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।
No comments:
Post a Comment