डेंजर क्रिकेट क्लब सिकेरिया के फाइनल मैच पर बिहारी का कब्जा - City Channel

Breaking

Wednesday, January 20, 2021

डेंजर क्रिकेट क्लब सिकेरिया के फाइनल मैच पर बिहारी का कब्जा


 6 विकेट्स से सोनपे टीम को हराकर बिहारी टीम ने 2 ओवर पहले ही जीत लिया कप।

● खेल के माध्यम से भी युवा अब अपनी भविष्य निखार रहे है- बिकास

● खेल तन और मन दोनों के लिए लाभप्रद :- बिकास

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ संवाददाता राकेश कुमार की रिपोर्ट 

जमुई : जमुई प्रखंड के थेगुआ पंचायत अंतर्गत सिकरिया खेल मैदान में डेंजर इलेवन क्रिकेट क्लब सिकरिया द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज सोनपे बनाम बिहारी के बीच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह एवं समाजसेवी बबलू पंडित उपस्थित होकर विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी वितरण किया।
उक्त टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने भाग लिया। ले रही है और सभी मैच 16 ओवर का खेला गया। टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बिहारी एवं सोनपे की टीम फाइनल में पहुँची। फाइनल मैच में जिसमे सोनपे क्रिकेट क्लब टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित  16 ओवर में 6 विकेट्स पर  कुल 88 रन का स्कोर खड़ा किया। जबकि बिहारी क्रिकेट क्लब ने मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सोनपे की टीम ने 13 वें ओवर में 4 विकेट गंवाकर आसानी से 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच बिहारी की टीम के खिलाड़ी मोनू कुमार ने 2 विकेट और 31 रन बनाकर बेहतरीन खेल के आधार पर घोषित किया गया। दोनों टीमें जबदस्त खेल का प्रदर्शन कर मैच देख रहे सैंकड़ो ग्रामीणों का खूब मनोरंजन किया।
    उपस्थित युवाओ और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बिकास सिंह ने कहा कि आज दोनों टीमो ने बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन जीत किसी एक ही टीम को होना था और वो आज बिहारी की टीम है। ग्रामीण क्षेत्रो में क्रिकेट आज वेहद लोकप्रिय होता जा रहा लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रो में क्रिकेट मैच हो रहा है जिसका सीधा मतलब है यह खेल कम समय मे क्रिकेट प्रेमियों को बहुत ही मनोरंजन मिलता है। समाजसेवी बबलू पंडित ने कहा कि अगर आप सब युवा क्रिकेट को अपना भविष्य बनाना चाहते है फिर आपको ड्यूज़ बॉल से खेलना होगा और अब तो बिहार को क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया ने मान्यता भी दे दिया है। आप सब अपने हुनर को मनोरंजन के साथ व्यावसायिक दृष्टिकौण अपनाकर इसे अपना मंजिल बनाने को दृढ़संकल्पित हो तभी कामयाबी मिलेगी।

उद्घाटन मैच में श्री बिकास सिंह के अलावे लठाने निवासी पंचायत समिति सदस्य गजाधर मंडल, गरसंडा पंचायत के पूर्व सरपंच संतोष सिंह भरत पासवान धीरज दुबे, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर डुगडुग सिंह, दिनेश मंडल, श्रीराम पंडित,  त्रिपुरारी सिंह, संजय सिंह, विकास आर्यन,पंकज सिंह, योगेंद्र पंडित, बासुकी यादव, प्रभाकर सिंह, बब्बू कुमार, रवि रंजन मिश्रा, दीपक पासवान, शम्भू सिंह, हरिमोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य व सैंकड़ो ग्रामीण शामिल थे।
  निर्णायक की भूमिका में शुभम दुबे एवं ब्रजेश दुबे क्रीज पर मुस्तैदी से डटे हुए थे। आयोजक मंडल मे गोल्डी दुबे, प्रीति, सचिन दुबे, सन्नी कुमार, आर्यन दुबे, प्रवेश दुबे, गौरब पाण्डेय, बादल दुबे, छोटे दुबे सहित अन्य बेहतरीन आयोजन का कार्य किया।

No comments:

Post a Comment

Pages