◆गरीब भूमिहीनों को वास आवास के लिए 5 5 डिसमिल जमीन नहीं तो होगा चरणबद्ध आंदोलन : बाबू साहब
◆पांच पांच डिसमिल जमीन के सवाल को लेकर खडाईच पंचायत भवन के समक्ष दिया गया धरना।
◆आजादी के 70 साल बाद भी महादलित परिवार के पास वास आवास के लिए जमीन नहीं।
सिटी ब्यूटी राजीव रंजन के साथ संवाददाता राकेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई/खैरा : खैरा प्रखंड अंतर्गत खडाईच पंचायत के सैकड़ों महादलित परिवार के पास आजादी के 70 साल बाद भी वास आवास के लिए जमीन नहीं है, इसी सवाल को लेकर भाकपा माले शाखा कमिटी खडाईच ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता कृष्ण कुमार मालाकार ने किया। आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी खडाईच पंचायत के सैकड़ों महादलित परिवार के लोगों के पास आज भी रहने के लिए 2 गज जमीन, आवास, राशनकार्ड, शौचालय, तक नहीं है। वहीं वास आवास के लिए जमीन नहीं होने के कारण आज उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि पंचायत में सैकड़ों एकड़ गरमजरुआ जमीन आज भी पड़ा हुआ है जहां नीतीश सरकार महादलित के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। वही धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता आज भी महादलित माँझी समुदाय के लोगों को झुग्गी झोपड़ी या पेड़ों के नीचे ठंड बरसात और गर्मी गुजारने के लिए मजबूर है। एक दिवसीय धरने के माध्यम से सरकार को आगाह करना चाहता हूं की खडाईच पंचायत सहित खैरा प्रखंड के सभी महादलित परिवारों का सर्वे कर उन्हें वास आवास, राशन कार्ड, शौचालय, और प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में इस सवाल को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। धरने में धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि आगामी 30 जनवरी को किसानों के समर्थन में और तीनों कृषि बिल के खिलाफ पूरे जिले में मानव श्रृंखला लगाई जाएगी मौके पर खेत मजदूर नेता बासुदेब रॉय, अनिल विश्वकर्मा, उमाशंकर पासवान, शिवनारायण, राजो गोस्वामी, मुकेश माझी, गिरजा माझी, भुनेश्वर मांझी, मनोज माझी, विनोद माँझी, तूफानी माँझी, नरेश माँझी, वीरू माँझी, पेरू माँझी, महेंद्र माझी, संजय मांझी, दीपक माँझी, मातल मांझी, अजय माँझी, कालीचरण माँझी, उदय माझी, चाको माँझी, प्रदीप माँझी, जितेंद्र मांझी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment