प्रचार -प्रसार को लेकर जीविका ने रवाना किया कौशल रथ - City Channel

Breaking

Monday, January 18, 2021

प्रचार -प्रसार को लेकर जीविका ने रवाना किया कौशल रथ


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ संवाददाता  राकेश कुमार की रिपोर्ट,

जमुई : सोमवार को जीविका जमुई सदर एवं बरहट प्रखंड के द्वारा संयुक्त रूप से कौशल रथ निकाला गया जिसे उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन एवं विक्रांत शंकर सिंह जिला परियोजना प्रबंधक , जीविका द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
 यह कौशल रथ सभी प्रखंडों के प्रत्येक गांव में  भ्रमण कर रोजगार संबंधित जानकारी देंगे, जिससे दूर ग्रामीण जागरूक हो रोजगार के अवसर का फायदा उठा सके। रोजगार प्रबन्धक अमित कुमार ने बताया कि यह कौशल रथ सभी प्रखंडों में संचालित किया जा रहा है, जो लोगों को प्रशिक्षण एवं नियोजन को लेकर जागरूक करेगा।
बताते चलें कि यह योजना कुशल युवा गतिशील बिहार को लेकर जीविका जमुई दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जीविका जमुई की ओर से ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण व नौकरी ग्रामीण गरीब युवक एवं युवतियां जो बीपीएल या जीविका स्वयं सहायता समूह परिवार से हैं या जो मनरेगा के तहत कम से कम 1 वर्ष में पैतीस दिनों का काम किया है। 

और साथ ही जिसकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक है और जिसकी योग्यता मेट्रिक से ऊपर है तो वैसे युवक एवं युवतियां को नौकरी हेतु प्रशिक्षण के लिए निशुल्क प्रशिक्षण मुफ्त यूनिफॉर्म मुफ्त में रहना, मुफ्त में खाना और मुफ्त में पुस्तक देने की व्यवस्था है और प्रशिक्षण समाप्ति के बाद नौकरी देने के साथ-साथ एनसीवीटी द्वारा प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था की है।  
 वहीं अभी विभिन्न संस्थानों के तहत पाँच तरह के प्रशिक्षण संचालित है जिसमे इलेक्ट्रिसियन, वेयर हाउस, बी.पी.ओ. , फिटर फेब्रिकेशन, नर्सिंगअसिस्टेन्ट मुख्य हैं। अभी तक कुल 2172 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है  एवं 1328 युवाओं को नियोजित किया गया है। इस अवसर पर सदर बी.पी.एम. स्वीटी कुमारी, प्रबंधक सतत जीविकोपार्जन रौशन सिंह चौहान, रोजगार संसाधन सेवी विजय कुमार, सुधीर कुमार उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages