भारत से कोरोना वैक्सीन लेगा नेपाल, सप्लाई का ऐलान अगले हफ्ते संभव - City Channel

Breaking

Sunday, January 17, 2021

भारत से कोरोना वैक्सीन लेगा नेपाल, सप्लाई का ऐलान अगले हफ्ते संभव


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नेपाल से कहा है कि पड़ोसी देश भारत में विकसित कोरोना वायरस की दो वैक्सीन के टीकों की सप्लाई पाने वाले पहले कुछ चुनिंदा देशों में से एक होगा। वैक्सीन सप्लाई कब से होगी, इसका ऐलान आने वाले हफ्ते हो सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने ये वादा नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञ्याली के हालिया नई दिल्ली दौरे के दौरान किया, जब विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और उनके समकक्ष ज्ञ्याली के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई।


हालांकि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के राजनीतिक विरोधियों ने ज्ञ्याली के दौरे को कम करके आंका, लेकिन तथ्य ये है कि नई दिल्ली में नेपाली विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय रिश्ते को जिस पेशेवर और दृढ़ विश्वास से निभाया, उसने काफी प्रभाव छोड़ा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 जनवरी को कोरोना वायरस वैक्सीन लॉन्चिंग कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से ज्ञ्याली की मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन उनके दौरे की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में उनकी अगवानी की।


No comments:

Post a Comment

Pages