चित्तीय सहायता प्रदान को लेकर अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं के लिए सर्वेक्षण हेतु पत्र जारी - City Channel

Breaking

Thursday, January 21, 2021

चित्तीय सहायता प्रदान को लेकर अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं के लिए सर्वेक्षण हेतु पत्र जारी

 

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट जमुई 

गुरुवार को जिला पदाधिकारी, जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह भा. प्र .से. के द्वारा बताया गया कि मुस्लिम परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने हेतु चित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय जमुई द्वारा प्रखण्डवार एवं पंचायत स्तर पर मुस्लिम परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं का सर्वेक्षण हेतु पत्र जारी किया गया है। 


उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण हेतु जारी पत्र  संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के द्वारा कराया जा रहा है। इस योजना में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा वैसे परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं को 25000 = 00 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जिनकी आयु 18-50 वर्ष के बीच हो। 

साथ ही यह भी बताया कि लाभुक की वार्षिक आय 4 लाख रूपये से कम हो एवं पूर्व में उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो। जिला पदाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि यह योजना जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जमुई द्वारा संचालित है और जरूरतमंद लाभुक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages