सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट
जमुई : अलीगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, चंद्रदीप थाना में थानाधयक्ष विजय कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ बबिता कुमारी, अस्पताल में प्रभारी मो. साज़िद हुसैन, बीआरसी में बीईओ मो. कमरूद्दीन अंसारी, वही आनंद विद्या निकेतन में विद्यालय प्राचार्या पुजा कुमारी, मिर्जागंज संत सरस्वती विद्यालय में विद्यालय डायरेक्टर अशोक कुमार,
+2 जनता उच्च विद्यालय अलीगंज में प्रभारी एच एम भुवनेश्वर प्रसाद यादव, सोनखार में सुरेश प्रसाद, कैयार में साकेत कुमार, ताजपुर हाईस्कूल में एच एम राणा राजीव कुमार, एटुजेड कोचिंग सेन्टर में डायरेक्टर सुरज कुमार सिन्हा, नव प्राथमिक विद्यालय उतरी टोला
धनामा में प्रभारी एच एम शान्ति नंदा, महिमा कंसेप्ट स्कूल बालाडीह में डायरेक्टर अजय कुमार, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, युवा शक्ति कार्यालय में प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना, किसान भवन कार्यालय में किसान नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी, कोदवरिया पंचायत में मुखिया पारो देवी,दरखा मो. सालिक, इस्लामनगर में मुखिया दिलीप रावत,बिरजूनगर महादलित टोला में अमीरक मांझी के अलावे सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में 72 वें गणतंत्र दिवस पर समारोह पूर्वक झंडोतोलन किया गया।
No comments:
Post a Comment